India news (इंडिया न्यूज़) By-Election: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। ये सभी सीट किसी ना किसी कारण से समय से पहले रिक्त हो गयी थी। जिकसे बाद उपचुनाव कराया जा रहा है। बताया जा रहा सभी विधानसभा सीटों पर सुबह 6 बजे से ही चुनाव शुरु हो गयी है। उत्तर प्रदेश की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, झारखंड की डुमरी,पश्चिम बंगाल में धूपगुड़ी, और त्रिपुरा के सेपाहिजला जिले की धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसके अलावा केरल में भी एक विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है।
यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर मतदान जारी
उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी। दारा सिहं समाजवादी पार्टी से अलग होकर एनडीए में शामिल हो गए थे। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव प्रचार कर चुंके है।
झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव
झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर छह प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 373 मतदान बूथों पर मतदान हो रहा है जिनमें से 200 बूथ माओवाद प्रभावित हैं। करीब तीन लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
बंगाल के धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर मतदान जारी
पश्चिम बंगाल में धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है। क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और सीपीआई (एम) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। यह सीट 2016 में टीएमसी ने जीती थी। वहीं 2021 में यह सीट भाजपा की खाते में आ गयी।
त्रिपुरा के दो सीटों पर मतदान जारी
त्रिपुरा के सेपाहिजला जिले की धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। बॉक्सनगर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के तफज्जल हुसैन सीपीआई (एम) के मिजान हुसैन के बीच टक्कर है। बॉक्सानगर वामपंथ का गढ़ माना जाता है। वहीं कम्युनिस्ट पार्टी का मजबूत गढ़ धनपुर में बीजेपी की बिंदू देबनाथ और सीपीआई (एम) के कौशिक देबनाथ के बीच सीधी लड़ाई है।
केरल में पुथुप्पल्ली उपचुनाव में कांग्रेस और वाम दल के बीच टक्कर
केरल में पुथुप्पल्ली उपचुनाव में कांग्रेस और वाम दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) विपक्ष ने पूर्व सीएम की मृत्यु के बाद सहानुभूति लहर का लाभ उठाने के लिए चांडी के बेटे चांडी ओमन को मैदान में उतारा है।
उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर मतदान
उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर बीजेपी के दिवंगत नेता चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास मैदान में है उनके खिलाफ कांग्रेस ने बसंत कुमार को उतारा है।
यह भी पढ़े