India News (इंडिया न्यूज), Inner Manipur Constituency: देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले चरण का मतदान देश भर के 102 सीटों पर शुक्रवार (19 अप्रैल) को हुई। इस दौरान कई जगहों पर हिंसा भी देखने को मिली। जिसको देखते हुए भारतीय चुनाव आयोग ने विभिन्न मतदान केंद्रों से हिंसा की घटनाओं की सूचना मिलने के एक दिन बाद शनिवार (20 अप्रैल) को इनर मणिपुर लोकसभा सीट के 11 बूथों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया। मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि ताजा मतदान सोमवार (22 अप्रैल) को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक 11 बूथों पर होगा।
चुनाव आयोग ने आदेश में कहा है कि ईसीआई ने निर्देश दिया है कि आंतरिक मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों के संबंध में 19 अप्रैल, 2024 को हुआ मतदान रद्द कर दिया जाए। साथ ही उक्त केंद्रों पर नए सिरे से मतदान कराने के लिए 22 अप्रैल, 2024 की तारीख तय की जाए। सोमवार को इन बूथों पर दुबारा मतदान होगा। जिनमें साजेब (ए), खुरई थोंगम लीकाई, बामन कंपू (उत्तर-ए), बामन कंपू (उत्तर-बी), बामन कंपू (दक्षिण पश्चिम), बामन कंपू (दक्षिण पूर्व), खोंगमान जोन-V (ए), इरियोशेम्बा, इरोइशेम्बा ममांग लीकाई, इरोइशेम्बा मायाई लेकाई और खैदेम माखा शामिल है।
बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर पिछले साल मई से ही जातीय तनाव की चपेट में है। जिसमें मैतेई और कुकी समुदायों के बीच झड़पें हुई हैं। हिंसा की वजह से 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और संघर्ष अभी भी सुलझ नहीं पाया है। इसके परिणामस्वरूप, मणिपुर के दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से बाहरी मणिपुर सीट पर शुक्रवार को पहले चरण में मतदान हुआ, और 26 अप्रैल को दूसरे चरण में भी मतदान होगा।
Tibet Earthquake: भूकंप से थर्राया तिब्बत का ज़िज़ांग शहर, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…
India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav on BR Ambedkar Row: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के…
India News (इंडिया न्यूज), Kuno National Park: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में…
India News (इंडिया न्यूज), Pali News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज़),Sunny Leone In Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में…
PM Modi Writes A Letter To Ashwin: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन…