Wankhede Presented His Side Before The Vigilance Department क्रूज ड्रग्स केस मामले में वानखेड़े ने सतर्कता विभाग के समक्ष रखा अपना पक्ष
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
Wankhede Presented His Side Before The Vigilance Department : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने रविवार को दिल्ली स्थित विभागीय सतर्कता समिति के सामने पेश हुए और अपना पक्ष रखा। गौरतलब है कि क्रूज पर ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य की गिरफ्तारी को लेकर समिति वानखेड़े के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप की मामले की जांच कर रही है।
वानखेड़े ने उप महानिदेशक के समक्ष रखा अपना पक्ष
मिली जानकारी के अनुसार वानखेड़े ने पिछले साल अक्तूबर में मुंबई में अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल पर छापे की कार्रवाई के मामले में एनसीबी उत्तरी जोन के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह के सामने अपना पक्ष रखा।
एक स्वतंत्र गवाह ने वानखेड़े पर लगाए थे आरोप
उल्लेखनीय है कि क्रूज ड्रग्स मामले में एक स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने अपना हलफनामा देकर कहा था कि एनसीबी मुंबई कार्यालय के कुछ अधिकारियों ने 25 करोड़ रुपये के बदले आर्यन खान और अन्य को छोड़ने की बात कही थी। क्रूज मामले में 20 (Wankhede Presented His Side Before The Vigilance Department) लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सैल ने कहा कि वह उस में से 8 करोड़ रुपये वानखेड़े को रिश्वत के तौर पर देने की बात सुनी थी। विभाग हलफनामा के आधार पर मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
Connect With Us : Twitter Facebook