इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

War Against Corona जिस प्रकार से देश में लगातार कोरोना और उसका नया वेरिएंट पैर पसारता जा रहा है, यह वास्तव में ही चिंतनींय है। लेकिन राहत की बात यह है कि देश में सरकार ने किशोरों को महामारी से बचाने के लिए बढ़ा कदम उठाया है। तीन जनवरी से देशभर में किशोरों को कोरोना रोधी टीकाकरण कररने का काम शुरू कर दिया था। जो कि युद्धस्तर पर जारी है।

War Against Corona

मात्र एक सप्ताह में दो करोड़ किशोरो को लगा टीका War Against Corona

War Against Corona  देश में ओमिक्रॉन और कोरोना को पछाड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मयोद्धा जगह-जगह वैक्सीनेशन कैंप लगाकर किशोरों को वैक्सीनेट करने का काम कर रहे हैं। वहीं किशोरों में भी कोरोना रोधी टीका लगवाने का भारी उत्साह नजर आ रहा है। उसी का नतीजा है कि सिर्फ एक हफ्ते में ही दो करोड़ के करीब किशोरों ने वैक्सीन लगवा ली है। बता दें कि 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन लगाने का निर्णय सरकार ने उस समय लिया जब देश में तीसरी लहर आने का अंदेशा जताया जा रहा था।

War Against Corona

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी War Against Corona

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार अपनी जनता के स्वास्थ्य को लिए बेहद गंभीर है। हमने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिए हैं कि जिन किशोरों का रजिस्ट्रेशन हो रखा है उन्हें तो वैक्सीन देनी ही है वहीं जिनके पंजीकरण नहीं हुए हैं वह टीकाकरण केंद्रों पर भी सीधे जाकर अपना पंजीकरण कराने के बाद वैक्सीन ले सकते हैं।

मात्र एक सप्ताह में दो करोड़ किशोरो को लगा टीका

 

(War Against Corona )

Read More: Omicron Case in India तीन हजार के पार पहुंचे देश में कोरोना नए वेरिएंट के मामले,देश में ओमिक्रॉन से दूसरी मौत 

Connect With Us: Twitter Facebook