India News (इंडिया न्यूज़), Water Scam: फिलहाल राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 का दौर चल रहा है। आने वाले 25 नवंबर को वोटिंग भी होने वाली है। इलेक्शन के बीच यहां 20 हजार करोड़ रुपये के वॉटर स्कैम की आग बढ़ती जा रहा है। इस वक्त प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रडार पर आईएएस ऑफिसर से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी हैं। इसी कड़ी में बीते तीन नवंबर को राजस्थान में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी हुई है। रेड जयपुर और दौसा में 23 जगहों पर मारी गई। इसकी लपटे आईएएस रैंक के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुबोध अग्रवाल के ठिकानों तक भी पहुंची। बता दें कि सुबोध अग्रवाल पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट और वॉटर रिसोर्स डिपार्टमेंट में एसीएस के पद पर हैं।
ये स्कैम केंद्र की जल जीवन मिशन परियोजना से संबंधित है। आरोपों पर नजर डालें तो केंद्र की परियोजना को राजस्थान में लागू करने के दौरान गड़बड़ियां पाई गई हैं। साथ ही कई हजार करोड़ रुपये घोटाले की भेंट चढ़ गई है। अगर और पीछे चलें तो अगस्त में ही एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने इस मामले की कमान संभालते हुए जांच की शुरुआत की थी। बाद में यह मामला ईडी के पाले में चला गया है। जो कि अब तक 25 जगहों को खंगाल चुकी है।
चलिए थोड़ी जानकारी इस परियोजना के बारे में भी ले लेते हैं। जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की परियोजनाओं में से एक है। इस परियोजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रह रही आबादी तक शुद्ध और पर्याप्त जल पहुंचाया जाता। ताकि उन्हें पानी की समस्या से निजात मिल सके। इस परियोजना के कुल बजट का आधा हिस्सा केंद्र सरकार और आधा राज्य सरकार को दी जाती है। इस परियोजना में सबसे पहले राजस्थान के पांच बार के विधायक और दो बार के लोकसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गड़बड़ी की आशंका जताई थी। उनका आरोप था कि परियोजना लागू करने में 20 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है।
मीणा के आरोपों के अनुसार,
ईडी की रडार पर इस वक्त कई सीनियर अधिकारी हैं। जिनमें पीएचईडी और ग्राउंड वाटर डिपार्टमेंट के एसीएस सुबोध अग्रवाल का भी नाम है। उनके अलावा और कई अधिकारी भी ईडी के शिकंजे में हैं। बता दें कि ईडी प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत तहकीकात कर रही है।
यह भी पढ़ें:-
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात भारतीय सेना के एक जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Transfer Policy: राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों का दौर जोरों…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: सासाराम (रोहतास) में जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश…
India News (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन…
इन खबरों में अगर जरा सा भी दम है और भविष्य में शरद पवार वाली…
Delhi Crime: दिल्ली के डाबड़ी इलाके सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, 26…