India News (इंडिया न्यूज़),WB Panchayat elections: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का मतदान भारी हिंसा के बीच जारी है। पूरे राज्य भर से जगह-जगह हिंसा, आगजनी, पथराव की खबरें आ रही हैं।पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एक बम विस्फोट की घटना में 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद अस्पताल का दौरा किया, कथित तौर पर जब बदमाश मतदान केंद्र को लूटने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने मृतक परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। अधीर रंजन चौधरी ने अस्पताल में भर्ती घायलों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गाल में खून से सनी पंचायत जरूरी नहीं थी।
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “…जब आम मतदाता मतदान में भाग लेने जा रहे थे, तो पुलिस मतदाताओं को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर रही थी…राज्य और विशेष रूप से मुर्शिदाबाद में स्थिति बहुत तनावपूर्ण और प्रतिकूल है… मैं सीएम ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि आप किस तरह का लोकतंत्र चाहते हैं? आपके हाथ खून-खराबे से भरे हुए हैं। बंगाल में खून से सनी पंचायत जरूरी नहीं थी…”
बता दें मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में कांग्रेस और तृणमूल के बीच झड़प में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता बाबर अली की मौत हो गई। हिंसा के बाद इलाके में भारी तनाव है। गोली लगने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती है। मतदान शुरू होते ही कूचबिहार में मतदान केंद्र में तोड़फोड़ कर दी गई है और मतपत्र लूट लिए गए है।
राज्य में शनिवार सुबह सात बजे पंचायत चुनाव शुरू होने के बाद से दोपहर तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और मध्यरात्रि से चुनाव संबंधी कथित हिंसा में तीन अन्य लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में पंचायत चुनावों के दौरान 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में पांच टीएमसी और एक-एक भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हैं। उनके अलावा हिंसा में निर्दलीय पार्टी के समर्थकों की भी मौत हुई है।
ये भी पढ़ें – Heavy rains in Delhi: दिल्ली में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव, ट्रैफिक जाम से जूझ रहे लोग
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…