India News (इंडिया न्यूज़),Violence in Panchayat election,पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में जहां पंचायत चुनाव के बाद भारी हिंसा देखने को मिली। ऐसे में नाले में तीन मतपेटियां मिलीं हैं। बता दें कल शनिवार 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में राज्य चुनाव कराए गए इस दौरान पूरे राज्य में भारी हिंसा देखने को मिला। इस दौरान भारी मात्रा में गोली बारूद का इस्तेमाल भी हुआ। इस हिंसा में 18 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। ऐसे में इसे लेकर विपक्ष ममता सरकार पर हमलवार हो गई है।
एक स्थानीय ने बताया, “चुनाव के बाद स्थिति ठीक नहीं है और आम जनता भी डर की वजह से बाहर नहीं आ रही है। आम जनता आतंक में है। अगर कोई बाहर आता है तो TMC धमकी देती है।” बता दें पंचायत चुनाव के दौरान हो रही हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कोलकाता में राज्य चुनाव आयोग की बिल्डिंग के बाहर प्रदर्शन किया