India News (इंडिया न्यूज़),Mamata Banerjee On Modi Govt: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (21 अगस्त) को बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि। वो केंद्रीय जांच एजेंसियों के सामने अपना सिर नहीं झुकाएंगी। इतनी ही नहीं सीएम ने कह कि वो धर्म के आधार पर किसी भी तरह के बैर के खिलाफ हैं।
नफरत पैदा करने के लिए पैसे खर्च किये जा रहे
ममता बनर्जी ने कहा, ”देश में समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के लिए पैसे खर्च किये जा रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ”बीजेपी बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कांग्रेस और माकपा का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है।”
भतीजे को नहीं मिली राहत
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को भर्ती अनियमितता मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने अभिषेक बनर्जी को सीबीआई और ईडी की पूछताछ से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट के फैसले को पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें – कल्याण सिंह ने Ram Mandir के लिए कुर्सी का मोह नहीं किया… 2024 में 550 साल बाद भगवान राम मंदिर में विराजमान होंगे: अमित शाह