We women Want Conclave: वी वीमेन वांट शो में त्वचा विशेषज्ञों ने चर्चा की। डॉ माधुरी अग्रवाल, डॉ रश्मी शेट्टी और डॉ जयश्री शरद ने त्वचा के स्वास्थ्य पर वरिष्ठ पत्रकार प्रिय सहगल के साथ चर्चा की। इसमें उन्होंने कहा कि एक समयकाल के बाद धूप में नहीं रहे। साथ ही क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए इसपर विस्तार से चर्चा हुई।
डॉ जयश्री शरद ने तीन किताबें लिखी है। उन्होंने अपनी किताब पर भी चर्चा की। तीन डॉक्टरों का एक मत था कि जब चेहरे के प्रति कुछ समझ नहीं आये तो डॉक्टर से सलाह ले। विस्तृत चर्चा सुने।