होम / We Women Want : मासिक धर्म, स्वास्थ्य और जागरुकता पर आधारित है एपिसोड

We Women Want : मासिक धर्म, स्वास्थ्य और जागरुकता पर आधारित है एपिसोड

Sameer Saini • LAST UPDATED : September 23, 2022, 11:35 am IST

इंडिया न्यूज, New Delhi (We Women Want): वी वीमेन वांट पर इस सप्ताह मासिक धर्म के स्वास्थ्य और जागरुकता पर आधारित एपिसोड में चर्चा की जाएगी। शी विंग्स (She Wings) के संस्थापक मदन मोहित भारद्वाज (Madan Mohit Bharadwaj) हैं। यह संगठन ग्रामीण महिलाओं, किशोरों, बेघर और निम्न आय समूहों की सहातार्थ काम करता है। पैनल में उनके मुख्य संचार अधिकारी गुरवानी भी थे, जबकि सविता, ममता, शुभेंद्र राजावत मुख्य योजना अधिकारी जैसे शी विंग के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

इस कारण की गई शी विंग्स की स्थापना

पूर्व पत्रकार मदन (former journalist  Madan) ने जागरुकता की कमी और कम आय वाली महिलाओं के बीच सैनिटरी पैड जैसी बुनियादी बातों की कमी को महसूस किया जिसके बाद उन्होंने शी विंग्स (She Wings) की स्थापना की। उक्त फाउंडेशन अच्छा काम कर रहा है। विंग्स न केवल गरीबों महिलाओं को पैड वितरित कर रहा है, बल्कि महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता की बुनियादी बातों पर भी जागरूक करता है।

शी विंग के संस्थापक मदन ने कहा था कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक सफाई प्रक्रिया है। वहीं इस दौरान उन्होंने यह भी याद दिलाया कि एक पुराने ब्लाउज को सैनिटरी पैड के रूप में इस्तेमाल करते समय जंग लगे हुक से सेप्टिक संक्रमण के कारण एक महिला की मृत्यु तक हो गई थी। तभी अन्य महिलाओं को भी मासिक धर्म स्वच्छता और सैनिटरी पैड जैसी बुनियादी चीजों का एहसास हुआ।

शी विंग्स टीम के कार्यों की सराहना

वहीं इस दौरान स्टूडियो में दर्शकों और वी वीमेन वांट की पूरी टीम ने शी विंग्स टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और वास्तव में इस तरह के प्रयासों की सराहना की जानी जरूरी भी है। शो का संचालन NewsX की वरिष्ठ कार्यकारी संपादक प्रिया सहगल (Senior Executive Editor Priya Sahgal) द्वारा किया गया और यह इस सप्ताह के अंत में शनिवार को चैनल पर प्रसारित होगा।

यहां देखिए वी वीमेन वांट के नए एपिसोड

बता दें कि न्यूजएक्स (NewsX) पर हर शनिवार की शाम 7.30 बजे ‘वी वीमेन वांट’ के ताजा एपिसोड दिखाए जाते हैं। कार्यक्रम को प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म- डेलीहंट, जी5, एमएक्स प्लेयर, शेमारूमी, वाचो, मजालो, जियो टीवी, टाटा प्ले और पेटीएम लाइवस्ट्रीम पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

SSB Naukri: एसएसबी में अधिकारी की नौकरी पाने का शानदार मौका, ग्रेजुएट उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन-Indianews
Instagram Reel Death: इंस्टाग्राम रील्स बनाते समय व्यक्ति ने मार ली सीने में गोली, जानें पूरा मामला -India News
Singapore PM: भारत-चीन की जातीय जड़ों को सिंगापुरवासी नहीं कर सकते अस्वीकार, प्रधानमंत्री ली का बड़ा बयान -India News
Lok Sabha Elections 2024: वोट नहीं दोगे तो बिजली काट दी जाएगी, कांग्रेस विधायक ने वोटर्स को दी धमकी-Indianews
BJP Attacks Congress: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने की राहुल गांधी की तारीफ, कांग्रेस पर भाजपा ने बोला हमला -India News
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी पर अनिश्चितता के बीच PCB ने ICC को दिया यह सुझाव-Indianews
Google Down: क्या Google सर्च काम कर रहा है? डाउनडिटेक्टर ने दी आउटेज की रिपोर्ट -India News
ADVERTISEMENT