इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Weather Update): दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव सोमवार यानी आज से ही देखा जा सकता हैं।मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते चार दिनों तक हल्की बूंदाबांदी और बारिश का अनुमान दिल्ली-एनसीआर में है। वहीं मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे मैदानी इलाकों में 23 जनवरी को हल्की बारिश और 24 से 26 जनवरी के बीच तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा मंगलवार से गुरुवार को मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों में हल्की या मध्यम दर्जें की गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से 24 डिग्री के बीच हो सकता है।