Weather Forecast Today North India

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Weather Forecast Today North India उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में आज भी मौसम साफ रहेगा। शाम के समय हवाएं चलने से ठंड बढ़ेगी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार कुछ दिन तक सुबह और शाम इसी तरह सर्दी रहेगी। हरियाणा और पंजाब में भी कल मौसम साफ रहा और आने वाले दिनों में ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है। अब बादल छंटने के साथ कोहरे से भी राहत है।

दिल्ली में  करीब 20 दिन बाद निकली धूप, अगले हफ्ते बारिश के आसार

दिल्ली में कल करीब 20 दिन बाद धूप निकली। राजधानी का अधिकतम तामपान इस दौरान 20.6 और न्यूनतम सामान्य से तीन डिग्री कम 6.4 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे लोगों को राहत मिली। हालांकि शाम को फिर ठिठुरन बढ़ गई। हवा में नमी का स्तर 35 से 95 रहा। मौसम विभाग का कहना है कि  (IMD) अगले हफ्ते दो से से चार फरवरी के बीच जम्मू कश्मीर, हिमाचल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व यूपी सहित उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश (rain) के आसार हैं।

जानिए क्या कहता है स्काईमेट

स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार जम्मू-कश्मीर की तरफ एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है और इसके प्रभाव से असर से पहाड़ी राज्यों में फिर हिमपात व मैदानी राज्यों में बारिश संभावना बन रही है। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने यह जानकारी दी। इस बारिश से पहले जैसी ठंड नहीं होगी।

Also Read : Weather Today अब सताएगी शीतलहर, आने वाले दिन और ठंडे, दो दिन का येलो अलर्ट

अगले सप्ताह इन राज्यों में भी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, असम, सिक्किम मिजोरम व त्रिपुरा आदि में चार और पांच फरवरी को फिर हल्की बारिश (rain) और ओलावृष्टि (hailstorm) की संभावना जताई है। आज के बाद उत्तर पश्चिम व मध्य भारत में शीतलहर (cold wave) और कोल्ड डे (cold day) की स्थिति कम होने के आसार हैं। दो से चार फरवरी तक उत्तर पश्चिम, पूर्व व पूर्वोत्तर भारत में बारिश होगी।

Also Read : Weather North Forecast Today अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम, पहाड़ों में बर्फ बनी मुसीबत

Connect With Us: Twitter Facebook