Weather Forecast Today Updates

इंडिया न्यूज, देहरादून:

Weather Forecast Today Updates पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने के कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है। मैदानी इलाकों में आज सुबह कोहरा छाया रहा। उत्तराखंड में यमुनोत्रीधाम समेत ऊंचाई वाले ज्यादातर इलाके बर्फ से ढक गए हैं और ठंड में इजाफा हो गया है। प्रदेश के मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिन तक बारिश के आसार जताए हैं।

केदारनाथ में फिर दो फुट बर्फ जमी

बदरी-केदारनाथ में भी कल बारिश हुई और दोबारा जमकर हिमपात होने के कारण आम जनजीवन बाधित हो गया है। केदारनाथ में लगभग दो फीट से ज्यादा ताजा बर्फ जम गई है। यहां आठ फुट तक हिमपात हुआ थ। गत से अब तक केदराधाम में 10 से ज्यादा बार भारी हिमपात हो चुका है।

सूखे पड़े थे खेत, बारिश से राहत, गेहूं के लिए लाभकारी

गेहंू के लिए यह बारिश लाभकारी है। किसानों का कहना है कि कुछ दिन से खेत सूखे पड़े थे और अब यह खेत जोतना आसान हो गया है। पहले खेतों में मिट्टी इतनी सख्त हो गई थी कि इन्हें जोतना मुश्किल हो गया था लेकिन बारिश होने से अब मिट्टी नरम पड़ गई है और जुताई आसान हो गई है। गेहूं के लिए भी यह बारिश काफी फायदेमंद है।

दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, बारिश से मौसम हुआ सुहावना

दिल्ली व एनसीआर में कल रात बारिश के बाद आज मौसम फिर सुहावना हो गया है। लोगों को कुछ दिन से गर्मी का अहसास होने लगा था जिससे ताजा बारिश ने निजात पहुंचाई है। भारतीय मौसम विभग (IMD) के अनुसार आज कल रात दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ हवाएं चलीं और भी 30 से 40 किलोमीटर तक प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इसी के आज दिल्ली एनसीआर व आसपास के राज्य हरियाणा, यूपी व राजस्थान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी।

Also Read : IMD Weather Alert : अचानक रुख बदल रहा है मौसम, NCR में शाम को रिम-झिम

Connect With Us : Twitter | Facebook