Categories: देश

मौसम ने ली करवट, दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली:
मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में आज सुबह हल्की बारिश देखी गई। दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्रों में शाम को रिमझिम बारिश हुई। दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम में रिमझिम बारिश देखने को मिली। वहीं मौसम विभाग ने हरियाणा और यूपी में भी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली- एनसीआर, हरियाणा , यूपी, बिहार, पंजाब और राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का संकेत देते हुए येलो अलर्ट जारी किया। आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि जबलपुर, सीहोर, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, अलीराजपुर, झाबुआ, राजगढ़, गुना, श्योपुर, अनूपपुर, बालाघाट, सिवनी, धार, शिवपुरी और मुरैना जिलों में कई स्थानों पर शनिवार तक भारी बारिश का अलर्ट है। उन्होंने कहा कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और जबलपुर सहित राज्य के दस संभागों में कई स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। साहा ने कहा कि एक मानसून ट्रफ टीकमगढ़ से गुजर रही थी। इसके अलावा, पूर्वी राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था, जिससे मध्य प्रदेश में नमी आ गई है। अगले 24 घंटों में मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है। साहा ने कहा कि मप्र में 14 सितंबर तक बारिश की संभावना है। राजधानी दिल्ली और उससे सटे आसपास के क्षेत्रों में आज तेज बारिश हो सकती है।

भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश से लेकर मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। शाम को दिल्ली में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आज यूपी और बिहार में गरज के साथ कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। यूपी के अमरोहा, रामपुर और मुरादाबाद में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। बिहार में बरसात का सिलसिला कम होता नजर आ रहा है। लेकिन यहां बारिश पूरी तरह बंद नहीं हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। कुछ जगहों पर वज्रपात की आशंका भी जताई गई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक शनिवार को राज्य के कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश होगी इसलिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल और देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथी ही लोगों ले भूस्खलन को लेकर सतर्क रहने के लि ए कहा गया है। मौसम विभाग ने हरियाणा और राजस्थान में भी बारिश की संभावना जताई है। पंजाब में भी कई दिनों से कमजोर पड़ा मानसून सक्रिय होने जा रहा है जिसके बाद यहां कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इससे लोगों को मौसम विभाग ने कहा है कि यहां तेज बारिश के साथ बारिश जारी रह सकती है। वहीं हरियाणा और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है।

India News Editor

Recent Posts

राजस्थान में लाखों अभ्यर्थियों को राहत,अब CET की वैधता 3 साल रहेगी मान्य

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिये हैं। आपको बता…

10 minutes ago

8 साल की नाबालिग बच्ची से दरिंदगी, पेट दर्द होने पर सामने आई सच्चाई

India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur News: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में नाबालिग से हैवानियत…

36 minutes ago

पटना में नए साल पर कहां मनाएं पिकनिक, जानें क्या देने होंगे चार्ज?

India News (इंडिया न्यूज),Celebrate New Year In Patna: नए साल 2025 का आगाज होने वाला…

1 hour ago

Indore News: साइबर फ्रॉड से परेशान व्यापारी, अब उठाया ये बड़ा कदम

India News (इंडिया न्यूज),Indore News: पूरी दुनिया अब डिजिटलाइजेशन पर निर्भर हो चुकी है। आपको…

2 hours ago

दिग्विजय सिंह फिर फंसे मुसीबत में, इस मामले में मिला 10 करोड़ का मानहानि नोटिस

India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के पूर्व CM और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को…

2 hours ago