इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Weather North India Coldwave उत्तर भारत में सर्दी का सितम लगातार जारी है। इसका मुख्य कारण पहाड़ी राज्योंं में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश व अब पड़ रहा कोहरा है। विजिबिलिटी (visibility) 50 मीटर तक कम हो गई, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतें हुई।
Delhi-NCR व यूपी और राजस्थान सहित समूचे उत्तर भारत में निरंतर कोहरे व बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड घटने की बजाय बढ़ गई है। अक्सर मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के साथ ही ठंड कम होने लगती है। कोहरे के कारण हादसे (Accidents) भी बढ़ गए हैं। कल मथुरा में कई वाहन आपस में टकरा गए। दिल्ली में हवा भी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। सीपीसीबी के मुताबिक कल गुणवत्ता सूचकांक 348 रहा।
दिल्ली में ठंड का येलो अलर्ट
दिल्ली में कल न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं अधिकतम 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से पांच डिग्री कम है। मौसम विभाग ने आज के लिए दिल्ली में ठंड का येलो अलर्ट जारी किया है। नरेला में अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। सड़कों पर कोहरा वाहन चालकों के लिए मुसीबत बना रहा है।
विजिबिलिटी कम होने से यातायात पर असर
मौसम विभाग के मुताबिक, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी (visibility) 50 मीटर तक कम हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। इससे एक दिन पहले सफदरजंग और पालम मानक केंद्रों पर 50 से 100 मीटर तक visibility का स्तर रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच होती है। घने कोहरे के मामले में दृश्यता 51 से 200 मीटर, मध्यम 201 से 500 मीटर और हल्का कोहरा 501 से एक हजार मीटर के बीच होता है।
उत्तराखंड में शुष्क मौसम बना मुसीबत
उत्तराखंड में बर्फीली ठंड के साथ ही शुष्क मौसम राज्य के लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। कल राजधानी देहरादून से कई उड़ानें प्रभावित रहीं। कोहरे के कारण सड़क यातायात बुरी तरह बाधित रहा। इसके अलावा सड़कों पर पाला पड़ रहा जो वाहन चालकों के लिए और दिक्कत बन रहा है। अभी कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।
लद्दाख के द्रास में न्यूनतम तापमान -23.8 डिग्री पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर के भी ज्यादातर स्थानों पर कड़ाके की ठंड पड़ने से न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है और शीतलहर जारी है। श्रीनगर में -3.4 और जम्मू में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिन में मौसम शुष्क रहने व न्यूनतम तापमान और कम होने की संभावना है।
Also Read : Delhi NCR Weather Report दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर, कंपकंपी का दौर अभी रहेगा जारी
Also Read : Weather North India Report ठंड से बेहाल दिल्ली-एनसीआर, पारा 8 डिग्री, विजिबिलिटी 50 मीटर
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…