Weather Shimla Today Update
इंडिया न्यूज, शिमला:
Weather Shimla Today Update हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी होने के बाद राजधानी शिमला के बाहरी इलाके में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा (Kufri and Narkanda) में फिर भारी संख्या में बर्फ का दीदार करने टूरिस्ट पहुंचे हैं। वहां होटल वगैरह शत प्रतिशत बुक हैं। पर्यटक शिमला के बजाय आसपास के कुफरी आदि इलाकों मेें भ्रमण करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसका कारण भीड़भाड़ से बचना है।
जानिए शिमला में कितने फीसदी पर्यटक पहुंचे
मौसम विभाग ने इस सप्ताहांत पहले ही हिमपात का अनुमान जताया था। जानकारी के अनुसार शिमला के होटलों में करीब 60 फीसदी टूरिस्ट पहुंचे हैं यानी शिमला के 60 प्रतिशत होटल आदि की बुकिंग हुई है। वहीं कुफरी व नारकंडा के होटल पूरी तरह इस वीकेंड में पैक हैं।
क्या कहते हैं शिमला के कारोबारी
शिमला के पर्यटन व्यापारियों का कहना है कि यहां सरकार द्वारा लागू कोविड की पाबंदियों के कारण उनका कारोबार प्रभावित हुआ है। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार गोपाल अग्रवाल ने कहा, गत सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह पर्यटकों की संख्या इजाफा जरूर हुआ है पर आॅक्यूपेंसी 60 से 70 फीसदी के बीच ही है। कोरोना बचाव व पाबंदियों से बचने के लिए टूरिस्ट से बाहर के इलाकों में जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
लाइव स्नो फॉल देखने व भीड़ से बचने के लिए बाहरी इलाकों का रुख कर रहे टूरिस्ट
नारकंडा के एक होटल मालिक ने बताया कि लाइव स्नो फॉल (live snow fall) देखने के लिए पर्यटक नारकंडा का रुख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोग भीड़भाड़ से बचने के लिए भी कुफरी व शिमला के बाहर का रुख कर रहे हैं।
Also Read : Weather forecast Today आज भी पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानों में जारी रहेगी बारिश
Connect With Us: Twitter Facebook