इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही एनसीआर में भी आज बारिश हुई है जिसके बाद लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान व पहाड़ी राज्यों सहित 14 राज्यों में मौसम विभाग ने अब भी भारी बारिश की संभावना जताई है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी बारिश होते रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के अलावा आसपास के राज्य, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब और राजस्थान में 21 जुलाई से तेज बारिश का अनुमान है। दिल्ली में आज भी बादल छाए रहेंगे। बारिश होने से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आई है। आज यहां का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 37 डिग्री रहने का अनुमान है।
आईएमडी का कहना है कि आज यूपी, दिल्ली और पंजाब, हरियाणा बिहार, हिमाचल और उत्तराखंड में कई जगहों पर बारिश की संभावना है। स्काईमेट वेदर के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश, केरल में ओडिशा, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगह भारी बारिश का अनुमान है। वहीं अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम और नागालैंड व मणिपुर में हल्की से मध्यम बारिश एक दो जगह भारी बारिश के आसार हैं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर, झालावाड़, सिरोही व बांसवाड़ा, में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। राज्य के श्रीगंगानगर में भारी बारिश के बाद सेना को तैनात किया गया है। राजस्थान में जयपुर के साथ-साथ उदयपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा और सिरोही में तेज बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है।
पिछले कई दिन से बारिश और बाढ़ के कारण गुजरात और महाराष्ट्र में अब भी हालात खराब हैं। असम में 2.10 लाख से ज्यादा लोग अब भी पानी से घिरे हैं। कई जगह गंभीर स्थिति बनी हुई है और वहां वर्षाजनित हादसों में अब तक मौत का आंकड़ा करीब 200 हो गया है। महाराष्ट्र में इस मानसून में अब तक 102 लोगों की मौत इस तरह के हादसों में हो चुकी है। गुजरात के नौ जिलों में अब भी रेड अलर्ट जारी है। केरल व कर्नाटक के भी कई इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ से हालात गंभीर हो गए हैं।
ये भी पढ़े : शिमला की शलौटा पंचायत और शिवान क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही
ये भी पढ़े : इंडिगो के विमान में खराबी के बाद पाकिस्तान में आपात लैंंडिंग
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…