होम / Weather Update : दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, उत्तरी क्षेत्र में बढ़ रही ठंड

Weather Update : दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, उत्तरी क्षेत्र में बढ़ रही ठंड

Vir Singh • LAST UPDATED : October 30, 2022, 10:33 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Weather Today Update): देश के ज्यादातर हिस्सों में जहां सुबह-शाम ठंड होने लगी है, वहीं दक्षिण भारत में उत्तर पूर्वी मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार इसके प्रभाव के चलते तीन दिन तक केरल, आंध्र, तेलंगाना, तमिलनाड व कर्नाटक में कुछ जगह बारिश होने की संभावना है।

इधर उत्तर भारत में तापमान में तेजी से गिरावट के कारण दिल्ली से यूपी तक कई राज्यों में सुबह-शाम ठंड बढ़ती जा रही है। लोगों ने सर्दियों के कपड़े निकल लिए हैं। पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात जारी है। वहीं कई राज्यों में मौसम शुष्क बना है और मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के कई राज्यों में पांच दिन तक ऐसी ही स्थिति रहेगी।

इन राज्यों में पांच दिन तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार पुड्डूचेरी, तमिलनाडु, अंडमान-निकोबार व कराईकल में 5 दिन तक बारिश होने का अनुमान है। वहीं केरल व माहे और तटीय आंध्र व यनम के कुछ क्षेत्रों में आज और कुछ में आज और कल के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना है, जिसके कारण कुछ राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं। पूर्वोत्तर राज्य मेघालय, नागालैंड, असम व अरुणाचल में हल्की बारिश का अनुमान है।

पश्चिमी हिमालय के पास नए विक्षोभ की संभावना, बर्फबारी होगी

पश्चिमी हिमालय के पास कल रात तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने के आसार हैं। स्काईमेट वेदर का कहना है कि नवंबर के शुरू में भी एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आएंगे और इनके प्रभाव से छह व सात 7 नवंबर तक पहाड़ों पर भारी हिमपात होगा। पश्चिमी बच्चों के बाद पहाड़ों से चलने वाली बफीर्ली हवाएं उत्तर भारत सहित मध्य भारत तक तापमान गिर आएंगी तथा कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।

दो पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पांच दिन रहने के आसार

दो पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पांच दिन तक रहने का अनुमान है। इस दौरान रात में तापमान थोड़ा बढ़ेगा और दिन में बादल रह सकते हैं। फिलहाल ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना, क्योंकि एक पश्चिमी विक्षोभ के कल व दूसरे के तीन नवंबर को आने की संभावना है। ऐसी स्थिति में ठंड ज्यादा नहीं बढ़ेगी। रात का तापमान बढ़ सकता है और दिन में बादल रह सकते हैं।

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता जा रहा पॉल्यूशन

दिल्ली-एनसीआर का पॉल्यूशन लगातार बढ़ता जा रहा है। संबंधित विभाग के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब श्रेणी में रहेगा। कल शाम को राजधानी के आनंद विहार स्टेशन पर एक्यूआई 464 दर्ज किया गया, था, जो काफी गंभीर श्रेणी है। वहीं, नोएडा के सेक्टर 62 में एक्यूआई 397 रहा था। आज राजधानी अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 व 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

यह भी पढ़ें – गुवाहाटी के तोकोबारी इलाके में लगी भीषण आग, कईं घर हुए क्षतिग्रस्त

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.