इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Weather Today Update): मानसून की वापसी के चलते देश के कई राज्यों में अभी दुश्वारियां थमने की नाम नहीं ले रही हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अब भी बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। नौ राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उधर स्काईमेट वेदर का कहना है कि पाकिस्तान के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र व उत्तर-पश्चिम और उसके साथ लगते पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है, जिसके कारण कई राज्यों में बंगाल, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
30 सितंबर कई राज्यों में भारी बारिश, नौ राज्यों में येलो अलर्ट
आईएमडी के अनुसार आगामी 30 सितंबर तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। एक अक्टूबर से ओडिशा में भी तेज बारिश की संभावना है। आज के लिए आंध्रप्रदेश, तेलंगाना व ओडिशा समेत नौ राज्यों में आईएमडी की ओर से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ राज्यों में आज भारी बारिश की का अनुमान है।
दिल्ली-एनसीआर व आसपास मानसून वापसी के दौरान अच्छी बारिश का अनुमान
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना अब कम है। हालांकि इस क्षेत्र में आसमान में बादल छाए रहेंगे। एक या दो दिन में मानसून यहां से विदा ले सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून के जाते-जाते दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में इयान तूफान के कारण अच्छी बारिश भी हो सकती है। स्काईमेट वेदर का कहना है कि दक्षिण चीन के समुद्र से उठा इयान तूफान कई देशों को प्रभावित कर रहा है।
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार एक अक्टूबर से वहां बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती है। इसका कारण बंगाल की खाड़ी और व इससे सटे इलाकों में साइक्लोनिक सकुर्लेशन है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास का कहना है कि ओडिशा के कालाहांडी, रायगडा मलकानगिरी, सुंदरगढ़, मयूरभंज, कोरापुट और कंधमाल व क्योंझर जिलों के साथ-साथ पूरे तटीय क्षेत्र में अगले 24 घंटों में बारिश व बिजली गिरने की गतिविधियां जारी रहेंगी।
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में आठ घंटे में दूसरा बम विस्फोट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube