इंडिया न्यूज़, Weather Update (नई दिल्ली): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्मी से काफी ज्यादा परेशान है। ज्यादा गर्मी पड़ने के करण दिल्ली में दिन का तापमान काफी बढ़ा हुआ है। आपको बता दे, मौसम विभाग ने बिहार, यूपी, हिमाचल प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। उनके मुताबित दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में दस्तक देता नजर आएगा। इसलिए इन आने वाले दिनों में देश के कुछ राज्यों में बारिश होगी। मौसम विभाग कई राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी करने का भी सोच रही है।

अगले 48 घंटों में इन जगहों पर दिखेगा मानसून

मौसम एक्सपर्ट्स ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों (30 जून और 1 जुलाई के बीच) में आगे बढ़ता नजर आएगा। उन्होंने ये सुचना आधिकारिक तौर पर दी है। बारिश से दिल्ली का मौसम बदलने वाला है। जबकि पीछे कुछ दिनों से दिल्लीवासियो को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा था।

आने वाले पांच दिनों में तेज़ बारिश की आशंका

मौसम विशेषज्ञो के अनुसार, 29 जून से 02 जुलाई के दौरान ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है। 29 और 30 तारीख को झारखंड में और 30 जून को बिहार और 29 जून को गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अगले पांच दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मानसून इन जगहों पर दस्तक दे सकता है इसलिए ही इन इलाको पर भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।