India News (इंडिया न्यूज), Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। कई राज्यों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है जो चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। इसकी वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार के कुछ जिलों में असर देखने को मिलेगा। जानिए आज कहां और कैसा रहेगा मौसम।
दिल्ली में कब बढ़गी ठंड
राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है। लेकिन दिनभर तेज धूप की वजह से गर्मी का कहर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अब दिल्ली का मौसम बदलने वाला है। 23 अक्टूबर से एक बार फिर तापमान में कमी आने लगेगी। इससे गर्मी से राहत मिलेगी और ठंड बढ़ेगी। हालांकि आज मौसम साफ रहेगा। वहीं, अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा।
चंद्रबाबू नायडू ने इस चुनावी वादे को किया पूरा, दीवाली पर राज्य की महिलाओं को दिया ये तोहफा
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान के कारण भारी बारिश
पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके 24 अक्टूबर की रात को चक्रवाती तूफान में तब्दील होकर पुरी और सागर द्वीप के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट पर पहुंचने की आशंका है। इन इलाकों में आज भी हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। 23 से 25 अक्टूबर तक मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
आज इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और तूफान आने की आशंका है। मौसम विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, तमिलनाडु में 15 अक्तूबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
डॉक्टरों के सामने झुकी ममता बनर्जी, बैठक के बाद जूनियर डॉक्टर्स ने उठाया ये कदम