India News CG (इंडिया न्यूज़),Weather Update: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून की सक्रियता सामान्य से बहुत कम है। बरसात नहीं होने से प्रदेश में अधिकतम तापमान काफी बढ़ने लगा है। तेज धूप और उमस से लोग अधिक परेशान हैं। इसी बीच आज रविवार को कुछ जगहों पर हल्की मध्यम बरसात हो सकती है। उत्तरी अरब सागर के अधिकतर हिस्सों में मानसून की फिर से वापसी हुई है। इसकी वजह से गर्मी और अधिक धूप से लोगों को काफी राहत मिल सकती है। साथ ही बरसात की स्थिति बन सकती है।
समुद्र तल से 3.5 किलोमीटर ऊपर फैला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, आज दक्षिण-पश्चिम मानसून UP, गुजरात, MP के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और उत्तर अरब सागर के अधिकतर हिस्सों में वापस चला गया है। बता दें कि आने वाले 2-3 दिनों के दौरान गुजरात , मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापस के लिए परिस्थितियों काफी अनुकूल है। बता दें कि गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तर भागों और आसपास के क्षेत्र पर चक्रवती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.5 किलोमीटर ऊपर फैला है।
हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश तट से दूर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवर्ती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर और 4.5 किलोमीटर के बीच दक्षिण पश्चिम की ओर ऊंचाई के साथ काफी झुका हुआ है। इसके प्रभाव से रायपुर समेत प्रदेश के अनेक जिलों में हल्की बदल के साथ धूप निकली हुई है। वहीं आज प्रदेश के 1-2 जगह पर हल्की मध्यम बरसात होने की उम्मीद है।
Rajasthan Accident: भीषण सड़क हादसा! डंपर ने बस में मारी टक्कर, 5 की मौत कई लोग घायल