India News (इंडिया न्यूज), Weather Update Today: देशभर में ठंड की दस्तक होने लगी है। कई राज्यों में लोग गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटों में मुसलाधार बारिश हो रही है। हम बात कर रहे हैं केरल और तमिलनाडु की जहां के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से केरल और कर्नाटक के साथ कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब होती जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार खराब श्रेणी में जा रही है
दिल्ली का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज (28 अक्टूबर) का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रह सकते है। अनुमान ये भी है कि तेज धूप निकल सकती है। खबर एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन ‘खराब’ श्रेणी में रही। आने वाले दिनों में इसके बदतर होने के आसार हैं। इसके अलावा आने वाले अगले कुछ दिनों में राजधानी में कोहरा छाए रहेगा।
- दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 261
- गुरुवार को एक्यूआई 256,
- बुधवार को 243
- मंगलवार को 220
एक्यूआई के बारे में
- एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’,
- 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’,
- 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’,
- 201 से 300 के बीच ‘खराब’,
- 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’
- 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’
इन राज्यों में आज का मौसम
- उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में भी कोहरे का अनुमान
- यूपी की राजधानी लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री। न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहेगा।
- उत्तराखंड में रात में ठंड और दिन के समय हल्की गर्मी रह रही है
- अलावा दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
Also Read:-
- पीएम मोदी को मिले स्मृति चिह्नों को घर लाने का आखिरी मौका, प्रधानमंत्री ने की बोली लगाने की अपील
- तेलंगाना में कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, इस पूर्व किक्रेटर को मिला टिकट
- पृथ्वी के इर्द-गिर्द काट रहा है कोई चक्कर, वैज्ञानिकों ने बड़ा दावा आया सामने