India News (इंडिया न्यूज), Weather Update: देश से मानसून का सीजन खत्म हो चूका है लगभग हो चुकी है। लेकिन कई राज्यों में अभी भी भारी बारिश जारी है। वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में तापमान अब काफी गिर रहा है, जिसकी वजह से सर्दी के मौसम का एहसास होने लगा है। वहीं, राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम अब बेकाबू होने लगा है। पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश जारी है, जिसकी वजह से हालात और खराब होते जा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिम बंगाल में कम दबाव का क्षेत्र बनने से भारी बारिश की संभावना है। जिससे पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अगले 5-6 दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ताजा रिपोर्ट में कहा है कि केरल में 5 अक्टूबर तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने एक अक्टूबर तक राज्य के नौ जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया था। आईएमडी ने रविवार को एक बयान में कहा कि आने वाले दिनों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक भारी बारिश होने की संभावना है। 30 सितंबर को तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर में येलो अलर्ट है। वहीं, 1 अक्टूबर को पथानामथिट्टा, एर्नाकुलम और इडुक्की में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार, 5 अक्टूबर तक केरल के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है।
दरअसल, मौसम विभाग ने लोगों को इस अवधि के दौरान लैंडस्लाइड और जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचने की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने कहा कि भारी बारिश के कारण विजिबिलिटी कम हो जाएगी। जलभराव या पेड़ गिरने के कारण यातायात, बिजली कुछ समय के लिए बाधित हो सकती है। साथ ही फसलों को भी नुकसान हो सकता है। आईएमडी ने अपने बयान में कहा है कि मछुआरों को समुद्र में जाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है।बता दें कि 30 जून को भारी बारिश के कारण केरल के वायनाड जिले में लैंडस्लाइड हुआ था,जिसमें लगभग 420 लोग मारे गए और 397 घायल हो गए थे।
भारतीय महिलाओं का टी20 वर्ल्ड कप में खराब शुरुआत, न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी हार
Trending News: एक महिला ने अपनी दोस्त की जान बचाने के लिए ऐसा काम किया…
Somvati Amavasya 2024: सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है। साल…
India News (इंडिया न्यूज),Russia Nuclear Chief Death:पुतिन के परमाणु प्रमुख जनरल इगोर किरिलोव की मंगलवार…
अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर को लेकर टिप्पिड़ी की जिसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष…
India News (इंडिया न्यूज),Keshav Prasad Maurya : उत्तर प्रदेश के विधायकों के लिए खुशखबरी है। जल्द…
Uddhav Meet Fadnavis: उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है।…