देश भर में कड़कड़ाती और हड्डीयां गला देने वाली ठंड से लोग को काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली में पारा 4.4 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए आने वाले अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बुधवार को दिल्ली का तापमान इस सीजन के न्यून्तम स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली में तापमान 4.4 डिग्री सेल्सीयस रिकार्ड किया गया जो कि पहाड़ी इलाके हिमाचल के धर्मशाला और उत्तराखंड के नैनीताल और देहरादून से भी कम है। घने कोहरे के कारण विजीबलीटी 200 मीटर रह गयी है जिससे रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। दिल्ली आने वाली कम से कम 19 ट्रेनें डेढ़ से साढ़े चार घंटे की देरी से पहुंच रही है।
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा की “दिल्ली में शीतलहर चल रही है और अधिकतम तापमान भी कम हो रहा है, जिससे दिन में ठंड की स्थिति बनी हुई है। अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 13 डिग्री और 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है।”
मौसम विभाग के अनुसार, ‘बहुत घना’ कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच होती है, 51 और 200 मीटर ‘घना’, 201 और 500 मीटर ‘मध्यम’ और 501 और 1,000 मीटर ‘उथला’ होता है।