India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update, नई दिल्ली: चक्रवर्ती तूफान बिपरजॉय का असर भले ही गुजरात में कम हो गया हो। मगर शुक्रवार से दिल्ली और आसपास के इलाके में भी बिपरजॉय और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिला। राजधानी में पिछले दिन भी मौसम ने करवट ली। कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई। जिस कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, नॉर्थ-वेस्ट इंडिया और आसपास के मैदानी क्षेत्र में अगले दो दिन बारिश की आशंका है। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे पारा रह सकता है।
अगले 24 घंटों में होगी तेज बारिश
स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में साउथ और मिडिल राजस्थान, असम, मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान, नॉर्थ गुजरात और हरियाणा के कुछ इलाकों, तमिलनाडु के कुछ इलाकों, कोस्टल कर्नाटक, केरल, सब-हिमालयन वेस्ट बंगाल, नॉर्थ-ईस्ट इंडिया और अंडमान एंड निकोबार आईलैंड में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
इसके साथ ही आंतरिक कर्नाटक, कोंकण, गोवा और वेस्टर्न यूपी के कुछ इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बिहार के कुछ इलाकों, छत्तीसगढ़, वेस्टर्न हिमालय, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है।
कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश
गौरतलब है कि भारत के कई राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसमी हलचल हुई। वहीं गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में मध्यम से तेज बारिश हुई। इसके अलावा सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड, नॉर्थ-ईस्ट, गोवा, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, कोंकण और साउथ राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
Also Read: आज दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचेंगे वियतनाम के रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह के साथ करेंगे बैठक