India News (इंडिया न्यूज), Weather Update: कल पूरे देश में धूम-धाम से दीवाली मनाई जाएगी, लेकिन दिल्ली से गर्मी दूर नहीं हो रही है। मंगलवार को भी दिल्ली में भी काफी गर्मी का एहसास हो रहा है। हालांकि पहाड़ी इलाकों में भी मौसम का रूख बदलने लगा है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की ठंड शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज देशभर मौसम?
दिल्ली में आज भी मौसम गर्म रहेगा
दिल्ली-एनसीआर में आने से पहले ही ठंड ने यू-टर्न ले लिया है। जिसके चलते दिल्ली का तापमान बढ़ गया है। हालात ये हैं कि राजधानी में लोग अभी भी एसी में अपनी रातें गुजार रहे हैं। जबकि बिना पंखे के दिन गुजारना संभव नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो दिवाली के बाद ही दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। आज भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जाने की उम्मीद है जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रह सकता है।
दिवाली के बाद यूपी में बदलेगा मौसम
दिल्ली में गर्मी का प्रकोप जारी है, लेकिन उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रयागराज, वाराणसी समेत कई जिलों में आज हल्की बारिश के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है। हालांकि, यूपी के कुछ इलाकों में अभी भी गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली के बाद राज्य के ज्यादातर इलाकों में ठंड बढ़ने का अनुमान है।
पहाड़ों में हल्की बारिश के आसार
पहाड़ी इलाकों में कई जगह काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उतराखंड में में ठंड भी बढ़ने लगी है और कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली के दिन चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और उत्तरकाशी जैसे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। आज भी कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर में मौसम काफी बदल रहा है। कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कई जगहों पर मंगलवार को हल्की बर्फबारी भी हुई। आईएमडी ने अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने और घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है।
Kanhaiya Mittal के गीतों की राजनीति क्या है? ‘बंटोगे तो कटोगे’ को लेकर किया बड़ा खुलासा