इंडिया न्यूज़, Weather Update : दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण आने वाले कुछ दिनों में भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रहेगी। इस समय इस चिलचलाती गर्मी से राहत मिली हुई है। वहीं आज दिल्ली एनसीआर में बादल बरकरार रहेंगे और शाम तक गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मध्य भारत और पश्चिमी तट पर सक्रिय मानसून की स्थिति अगले पांच दिनों के दौरान जारी रहने की संभावना है।

हिमाचल में गरज के साथ होगी बारिश

हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन के भीतर चार जिलों कांगड़ा, मंडी, सोलन व सिरमौर में तेज वर्षा के साथ-साथ आंधी की और बिजली कड़कने की चेतावनी दी है। इसी के साथ मौसम विभाग ने बताया लाहुल स्पीति को छोड़ अन्य जिलों में आंधी व वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है।

गोवा में रेड अलर्ट जारी

इस बीच, 8 से 10 जुलाई के बीच उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में 11 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। अगले पांच दिनों के दौरान कोंकण और गोवा में छिटपुट भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ छिटपुट रूप से भारी वर्षा होने की संभावना है। भारी बारिश को देखते हुए गोवा में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

हरियाणा, चंडीगढ़ में भारी बारिश का अनुमान

इसके बाद उत्तरी मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधि बढ़ जाती है। आईएमडी के मुताबिक “पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ में आज और 10 को, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 08-10 को, राजस्थान में 07, 08 और 10 जुलाई, 2022 को भारी बारिशकी संभावना है।” इस बीच, शनिवार को उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़ और दक्षिण राजस्थान में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

उत्तराखंड के आठ जिलों में बहुत तेज होगी बारिश

उत्तराखंड में बीते कई दिन से लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग विज्ञानं ने देहरादून सहित आठ जिलों में तेज वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । चंपावत, नैनीताल, देहरादून, पौढ़ी, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में बहुत तेज वर्षा होने की संभावना जताई है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है ।