होम / Weather Update Today: गर्मी के लिए रहें तैयार! दिल्ली-NCR में चढ़ेगा पारा, इन राज्यों में बदलेगा मौसम

Weather Update Today: गर्मी के लिए रहें तैयार! दिल्ली-NCR में चढ़ेगा पारा, इन राज्यों में बदलेगा मौसम

Gargi Santosh • LAST UPDATED : April 10, 2023, 9:34 am IST

Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली और उसे सटे NCR के इलाकों में आने वाले दिनों में गर्मी का टॉर्चर बढ़ने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में आने वाले दिनों में तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह से ही जून वाली गर्मी का अहसास होने लगेगा।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम? 

वहीं बात करें आज के मौसम की तो दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना है। आज यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रह सकता है। बता दें रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत इन राज्यों में बारिश

IMD के मुताबिक, दक्षिण भारत में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है। कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है। इसके साथ ही यहां बिजली गिरने की भी संभावना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है। वहीं, दिल्ली समेत यूपी और बिहार में गर्मी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें: क्या धूप से आने के बाद आप भी पीते हैं ठंडा पानी? तो हो जाइए सावधान

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.