Weather Update Today: दिल्ली-NCR समेत लगभग पूरे उत्तर भारत में हाल ही में झमाझम बारिश हुई थी। जिससे अधिकतम तापमान में कमी आई है। यहीं नहीं इससे दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा समेत तमाम राज्यों में मौसम भी अच्छा बना हुआ है। बता दें दो दिनों से मौसम साफ रहा है लेकिन आज से एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में अगले दो दिन बारिश की संभावना है। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम भारत में आज से बारिश की उम्मीद बनती नज़र आ रही है। वहीं दिल्ली-NCR में कल यानि 30 मार्च से बारिश होने की संभावना है। वहीं यूपी के लखनऊ में 31 मार्च से बारिश हो सकती है।
राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना
बता दें राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो गया है, जिसकी वजह से कई इलाकों में आज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज औऱ 30 मार्च को एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। इससे जोधपुर, बीकानेर संभाग के पश्चिमी क्षेत्र में बारिश हो सकती है
31 मार्च को इन इलाकों में बारिश
इतना ही नहीं 31 मार्च को राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा एवं भरतपुर संभाग के जिलों में आंधी-बारिश, 30-40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चलने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: बस्ती में सीएम योगी ने किया स्व 0 डॉ. वाई.डी. सिंह की प्रतिमा का अनावरण, कही ये बात