India News (इंडिया न्यूज), Weather Update Today: ठंड की दस्तक हो चुकी है। आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों में दिल्ली में पारा 10 डिग्री के पार पहुंचने वाला है। इसी के साथ जान लेते हैं आज यानी सोमवार (20 नवंबर) को देश भर में कैसे रहेगा मौसम। सबसे पहले बात करेंगे दिल्ली-एनसीआर की तो यहां आज सुबह से ही कोहरा छाए हुए हैं। वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और अन्य हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। नॉर्थ ईस्ट राज्यों का भी वही हाल है। यहां पर भी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताई है।
दिल्ली का हाल
मौसम विभाग के जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहेगा। जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक रहने के आसार हैं। हाल ही में दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 23 नवंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। स्काईमेट वेदर की मानें तो दिल्ली-एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में मामूली सुधार दर्ज की गई है।
AQI कब अच्छा कब खराब
- एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’,
- 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’,
- 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’,
- 201 से 300 के बीच ‘खराब’,
- 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’
- 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’
अगले 24 घंटों में यहां होगी बारिश
यह भी पढ़ें:-