India News(इंडिया न्यूज),Weather Update Today: देश के कई राज्यों में इस वक्त लोगों को ठंड का एहसास हो रहे हैं। वहीं दिल्ली में प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। इसी बीच दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश हो रही है। हो रही बारिश के बाद लोगों को प्रदुषण से राहत मिली है। बता दें कि राजधानी में गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार (10 नवंबर) की सुबह तक लगातार जारी है।
मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में बारिश के बाद दिल्ली वासियों को प्रदूषण से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। वहीं, एक्यूआई की बात करें तो दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को खतरनाक श्रेणी में दर्ज की गई थी हालांकि मौसम संबंधी स्थितियों में अभी सुधार की संभावना दिख रही है। गुरुवार को राजधानी की एक्यूआई 437 था, जबकि यह बुधवार को 426 था। इसके अलावा गाजियाबाद (391), गुरुग्राम (404), नोएडा (394), ग्रेटर नोएडा (439) और फरीदाबाद (410) में भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रही।
देश के कई राज्यों सहित कश्मीर में भी मौसम ने करवट बदली है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी तो मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बर्फबारी के चलते कश्मीर को पुंछ से जोड़ने वाले मुगल रोड को तत्काल बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने आज शाम तक के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश और हल्की बर्फबारी का संभावना जताया है। आईएमडी ने दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल में आज भारी बारिश की अशंका जताई है। इतना ही नहीं आईएमडी ने दोनों राज्यों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक 10 नवंबर के बाद अगले पांच दिनों तक कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं हैं।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…