India News (इंडिया न्यूज़),Weather Update Today: दिल्ली समेत कई रीज्यों में सितंबर के महिने में भी लोग गर्मी से परेशान हैं। ऐसे में मैसम विभाग के द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने ओडिशा, तेलंगाना, केरल के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। आज यानी 4 सितंबर को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
आईएमडी के द्वारा पश्चिमी यूपी में 4 सितंबर तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं अगर पूर्वी यूपी की बात की जाए तो यहां एक या दो जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश की बौछार तापमान में गिरावट ला सकती है हालांकि 5 सितंबर के बाद मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना है। 5 और 6 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश के छीटें पड़ सकते हैं। वहीं पूर्वी यूपी में भी कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
इसके साथ ही उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी ने 6 सितंबर तक बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में तेज बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने ओडिशा, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना जताई है। वहीं पांच सितंबर से नॉर्थईस्ट इंडिया, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें –
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…