इंडिया न्यूज़, Weather Update Today : देश में इस समय चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली हुई है। दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के राज्य में वर्षा से पिछले कई दिनों से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही जिसमें लोगों को इस बढ़ती गर्मी से राहत मिली हुई है। वहीं आपको बतादें राजस्थान के कई जिलों में बारिश जारी है। इसी के साथ मौसम विभाग विज्ञानं ने अगले 5 दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है।

इतने रहेगा तापमान

IMD के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है । मौसम विज्ञान के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है। इसी के साथ IMD ने फरीदाबाद , सोनीपत और बल्लभगढ़ में बादल गरजे के साथ बारिश का अनुमान जताय है। वहीं 5 जुलाई की बात करें तो दिल्ली एनसीआर सहित आसपास इलाकों में भारी बारिश होगी।

उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया और उन्हें अगले 5 दिन से तेज बारिश को मद्देनजर रखते हुए लोगों को घर से सावधानी से निकले की चेतवानी दी है। IMD ने उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल आदि जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल और माहे में गरज / बिजली के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है और गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में काफी व्यापक वर्षा गतिविधि है। वहीं मौसम विज्ञानं के मुताबिक तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़े :  देश के हर हिस्से में जल्द सक्रिय होगा मानसून, पंजाब में 6 तक भारी बारिश

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube