India News (इंडिया न्यूज), Weather Update: देश के कुछ हिस्सों को छोड़कर बाकी सभी जगहों से मानसून विदा हो चुका है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि मानसून के जाते ही लोगों को ठंड का एहसास होना चाहिए था, लेकिन इसके उलट लोग उमस से बेहाल हैं। दिल्ली-एनसीआर और यूपी में आलम ये है कि यहां चिलचिलाती धूप निकल रही है। वहीं, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में अभी भी बारिश जारी है।

मौसम विभाग ने क्या कहा

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में आज भी भारी बारिश के आसार हैं। देश के बाकी इलाकों में 2 से 3 दिन में मानसून विदा हो जाएगा। मौसम विभाग ने बताया है कि आज राजधानी का आसमान साफ ​​रहेगा और धूप खिलेगी। इस वीकेंड दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया है।

भारत ने इजरायल के साथ मिलकर बनाया ऐसा हथियार, आसमान में ही चूरन बन जाता है दुश्मन, जानें 5 ऐसे ब्रह्मास्त्र

दिल्ली और यूपी में भीषण गर्मी

इसी तरह यूपी और बिहार के लोग भी गर्मी से परेशान हैं। कहा जाता है कि नवरात्रि से मौसम थोड़ा ठंडा होने लगता है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से विदा हो चुका है। अगले दो-तीन दिनों में गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून के विदा होने की उम्मीद है।

उत्तर पूर्व में चेतावनी जारी

मौसम विभाग के अनुसार मेघालय में बहुत भारी बारिश देखने को मिली है। जबकि दक्षिण कर्नाटक में भी भारी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा तमिलनाडु में भी कुछ जिलों और इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है।

हिंदू राष्ट्र है भारत, RSS चीफ मोहन भागवत ने मंच से लगाई ललकार, हिंदुत्व को लेकर दिया बड़ा संदेश

Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार, किस पार्टी ने मारी बाजी? जानिए सब कुछ यहां