India News,(इंडिया न्यूज)West Bengal: पश्चिम बंगाल के आसनसोल से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां रानीगंज नारायण कुड़ी मे स्थित इसीएल के एक बंद ओसीपी कोयला खदान मे देर शाम तेज धमाके के साथ चाल धँसने से कोहराम मच गया। वहीं अवैध रूप से कोयला काट रहे लोगों में दो लोगों की मौत के साथ अभी भी करीब 20 से ज्यादा लोगों की दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

भाजपा विधायक अग्रिमित्रा का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ये खबर फैलने से पूरे शहर में बातें होने लगी। जिसके बाद भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने मौके पर पहुंच कर स्थान का जायजा लिया। इसके साथ हीं उन्होने आरोप लगाया कि, पुलिस और तृणमूल नेताओं के सांठ -गांठ से अवैध कोयले का कारोबार बेधड़क चलाया जा रहा है। वहीं खबर ये भी सामने आ रही है कि, इलाके मे घटी इस घटना को लेकर विधायक अग्निमित्रा पॉल रानीगंज थाने का घेराव कर जोरदार आंदोलन करने के तैयारी मे हैं।

प्रशासनिक तौर पर जानकारी आई सामने

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस घटना मे करीब दो लोगों का शव स्थानीय लोग उठा कर ले गए हैं, जबकि खदान मे दबे बाकी के लोगों को बाहर निकालने का प्रयास स्थानीय लोग कर रहे हैं, हालांकि प्रशासनिक तौर पर ना तो खदान मे घटी घटना को लेकर कोई पृस्टि की जा रही है और ना ही किसी की हुई मौत या फिर किसी की दबे होने की ही कोई प्रशासन द्वारा पृस्टि की जा रही है।

ये भी पढ़े