India News (इंडिया न्यूज़),Mamata Banerjee Tied Rakhi to Uddhav Thackeray : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। ऐसे में सीएम ने पहले बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को राखी बांधी फिर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके आवास पर राखी बांधी। बता दें ममता बनर्जी 30 अगस्त और एक सितंबर को होने वाले इंडिया गठबंधन में शामिल होंगी।
31 अगस्त और एक सितंबर को बैठक
लोकसभा 2024 से पहले पीएम मोदी की सरकार से दो – दो हाथ करने के लिए बनी विपक्षी गठबंधन INDIA का मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को बैठक होना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। ऐसे में बैठक से पहले पीएम पद के लिए दावेदारी भी चर्चा में है। बता दें पीएम पद के दावेदार के लिए कई नाम सामने आए हैं। जिसमें उद्धव ठाकरे का नाम भी शामिल है।
उद्धव ठाकरे गठबंधन की ओर से पीएम पद के उम्मीदवारों में से एक
शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “अगर कोई मुझसे पूछेगा तो मैं कहूंगी कि उद्धव ठाकरे को इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम पद के उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए। एक तरफ बीजेपी है, जो डर में सिर्फ एक ही नाम ले सकती है। अगर गलती से नितिन गडकरी का नाम सामने आ गया तो उनका करियर खत्म हो जाएगा।”
यह भी पढ़े-
- गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पहली बार विदेश यात्रा करेंगे पुतिन, इस देश के दौरे पर जाएंगे
- लोहाघाट की महिलाओं ने पुलिस कर्मियों को बंधी राखी