इंडिया न्यूज़, कोलकाता:
West Bengal Civic Election Result पश्चिम बंगाल में हुए निकाय चुनावों(civic polls) की वोटों की गिनती जारी है। इस दौरान प्रदेश की तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) एक बार फिर से वापसी करने की राह पर अग्रसर है। शुरुआती रुझानों से स्पष्ट होता जा रहा है कि राज्य के चारों निकायों में टीएमसी(TMC) परचम लहराने वाली है। क्योंकि अभी तक जारी रूझान बता रहे हैं कि पश्चिम बंगाल के (Siliguri) सिलिगुड़ी, आसनसोल(Asansol), विधाननगर(Bidhannagar) और चंदननगर(Chandannagar) में वह अपने भाजपा को चारों खाने चित करने की ओर बढ़ रही है।
आसनसोल में वोटों की गिनती जारी है अभी तक के नतीजों में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल नगर निगम चुनावों में 106 में से 50 सीटों पर कब्जा कर लिया है। वहीं भाजपा को केवल 4 ही सीटें मिली हैं। इसी तरह सीपीआईएम को 2 और कांग्रेस पार्टी के खाते में केवल 1 सीट आई है। अभी वोटों की गिनती जारी है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के चार नगर निगमों में चुनाव हुआ था और जनता ने अपने चहेते उम्मीदवारों को वोट डाले थे। इनमें आसनसोल निकाय के लिए 106, चंदननगर की 33, सिलिगुड़ी की 47 और विधाननगर की 41 सीटों पर उम्मीदवारो ने किस्मत आजमाई थी। इनमें से विधाननगर निकाय चुनावों के परिणाम आ चुक हैं यहां टीएमसी ने 41 में से 39 सीटों पर कब्जा कर लिया है।
चारों निकाय चुनावों में बढ़त बना रही टीएमसी से गदगद सीएम ममता बनर्जी ने समर्थकों से शांति और संयम रखने की अपील की है। वहीं मतगणना केंद्रों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा है कि जीत आखिर सच्चाई की होती है।
आसनसोल (55/106)
टीएमसी- 50, भाजपा- 4, अन्य-1
चंदननगर (20/33)
टीएमसी-19, एलएफ- 1
विधाननगर (41/41)
टीएमसी-39, कांग्रेस-1, अन्य-1
सिलीगुड़ी (35/47)
एआईटीसी-31, भाजपा-2, एलएफ-1, कांग्रेस-1
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…