इंडिया न्यूज़, West Bengal Cooch Behar Accident : पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में रविवार देर रात पुलिस के अनुसार, जलपेश जा रहे यात्रियों को ले जा रही एक पिकअप वैन की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद, यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां वैन में सवार 27 में से 16 लोगों को इलाज के लिए जलपाईगुड़ी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि हादसा उस दौरान हुआ जब उक्त सभी लोग शिवमंदिर की ओर जा रहे थे। कांवड़ियों के वाहन में डीजे लगा था। इसमें ही जेनरेटर रखा था। बता दें कि जेनरेटर में शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे सारे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। करंट की चपेट में 10 कांवड़िये भी का गए जिनकी मौके पर ही मौत हो गई और 19 लोग जख्मी हो गए हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
वाहन में थे 30 लोग सवार
बता दें कि जिस समय हादसा हुआ उस दौरान पिकअप वैन में 30 लोग सवार थे। इनमें से 19 लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल भर्ती कराया गया जबकि जबकि 10 लोगों की जान चली गई।
मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज पर हुआ हादसा
उक्त हादसा मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज पर हुआ। माताभंगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही उन्हें हादसे की जानकारी मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और हादसे में घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं इस हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।