India News (इंडिया न्यूज), West Bengal ED Attack: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। ईडी और इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच काफी तकरारे देखने को मिल रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ईडी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “ईडी क्या करेगी? ईडी खुद ईडियट है।”

देखभाल वाली सरकार

ईडी टीम पर हमला होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय की ओर से टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। जब इसे लेकर अधीर रंजन चौधरी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “ईडी क्या करेगी? ईडी खुद ईडियट है।” उन्होंने आगे कहा कि ‘यह ‘देखभाल’ वाली सरकार है। यहां लुकआउट सर्कुलर का क्या उपयोग है? किसी को बड़े-बड़े दावे नहीं करने चाहिए। चाहे वो बीजेपी हो, ईडी हो या फिर सीबीआई।”

राज्यपाल ने दिया आदेश

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। साथ ही उनके आतंकवादियों के साथ कथित कनेक्शन को लेकर जांच करने का निर्देश दिया है। राज्यपाल ने कहा कि टीएमसी नेता ने सभी हदें पार कर दी है।

Also Read:-