India News(इंडिया न्यूज), West Bengal: पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक इंजीनियरिंग छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र का संबंध बांगलादेश के किसी आतंकवादी संगठन से था। सुचना मिलने के बाद पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले किया है। छात्र को 14 दिनों तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स को इस छात्र पर संदेह हुआ। जिसके बाद छात्र को जिला अदालत में पेश किया गया और हिरासत में भेज दिया गया। छात्र के अलावा पांच और लोगों को हिरासत में लिया गया है।

रिलीज हुआ Auron Mein Kahan Dum Tha का नया गाना Ae Dil Zara, होश उड़ा देगी अजय-तब्बू की केमिस्ट्री -IndiaNews

ऐसे करता था संपर्क

एक रिपोर्ट में छात्र का नाम मोहम्मद हजीबुळ्लाह बताया गया है। बता दें कि छात्र मोबाइल फोन और लैपटॉप के माध्यम से इस आतंकवादी संगठन से संपर्क में रहता था। ये लोग एक दूसरे से बात करने के लिए एक सीक्रेट मैसेजिंग ऐप का प्रयोग करते थें। जानकारी के अनुसार इस समूह का नाम शहादत बताया जा रहा है जो कि अल इस्लाम नाम के दूसरे आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ है। इस समूहह का नाता अलकायदा से है।

Pakistan Cricket: टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की शर्मनाक प्रदर्शन, संसद ने किया बाबर आजम को ट्रोल -IndiaNews

क्यों लगातार बढ़ते जा रहें हैं ऐसे मामले?

हालिया कुछ सालों से ऐसे मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसका एक महत्वपूर्ण कारण सोशल मीडिया की मायावी दुनिया और उनमें उपस्थित हर तरह की सामाग्री हैं जो युवाओं को प्रभावित कर जल्द अपने प्रभाव में ले लेती हैं। इन माध्यमों से युवाओं को उत्तेजित कर उनका ब्रेन वॉस किया जाता है जिसमें फंसकर युवा धीरे धीरे कब गलत रास्ते पर चलें जाते हैं उन्हें भी इस बात का पता नहीं लग पाता है और एक बार इस गर्त में पड़ जाने के बाद उनके पास वापसी का कोई रास्ता नहीं बचता