India News(इंडिया न्यूज), West Bengal: पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक इंजीनियरिंग छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र का संबंध बांगलादेश के किसी आतंकवादी संगठन से था। सुचना मिलने के बाद पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले किया है। छात्र को 14 दिनों तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स को इस छात्र पर संदेह हुआ। जिसके बाद छात्र को जिला अदालत में पेश किया गया और हिरासत में भेज दिया गया। छात्र के अलावा पांच और लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ऐसे करता था संपर्क
एक रिपोर्ट में छात्र का नाम मोहम्मद हजीबुळ्लाह बताया गया है। बता दें कि छात्र मोबाइल फोन और लैपटॉप के माध्यम से इस आतंकवादी संगठन से संपर्क में रहता था। ये लोग एक दूसरे से बात करने के लिए एक सीक्रेट मैसेजिंग ऐप का प्रयोग करते थें। जानकारी के अनुसार इस समूह का नाम शहादत बताया जा रहा है जो कि अल इस्लाम नाम के दूसरे आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ है। इस समूहह का नाता अलकायदा से है।
क्यों लगातार बढ़ते जा रहें हैं ऐसे मामले?
हालिया कुछ सालों से ऐसे मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसका एक महत्वपूर्ण कारण सोशल मीडिया की मायावी दुनिया और उनमें उपस्थित हर तरह की सामाग्री हैं जो युवाओं को प्रभावित कर जल्द अपने प्रभाव में ले लेती हैं। इन माध्यमों से युवाओं को उत्तेजित कर उनका ब्रेन वॉस किया जाता है जिसमें फंसकर युवा धीरे धीरे कब गलत रास्ते पर चलें जाते हैं उन्हें भी इस बात का पता नहीं लग पाता है और एक बार इस गर्त में पड़ जाने के बाद उनके पास वापसी का कोई रास्ता नहीं बचता