India News (इंडिया न्यूज), Basirhat Loksabha Seat: संदेशखाली जिस लोकसभा सीट में है उसका नाम बशीरहाट है। यहां से TMC सांसद मशहूर अभिनेत्री नुसरा जहां रही हैं, जिन्हें इस बार टिकट नहीं मिला। TMC ने 2009 में यहां से लोकसभा सांसद रहे हाजी नूरुल इस्लाम को टिकट दिया है। हाजी को सीपीआई (एम) के निरपद सरदार और भाजपा की रेखा पात्रा से कड़ी टक्कर मिल रही है।
पश्चिम बंगाल में 42 सीटों पर हुआ था मतदान
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं। राज्य की इन सीटों पर सभी सात चरणों में मतदान हुआ था। पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों- कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट और तीसरे चरण में 7 मई को मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद सीटों के लिए मतदान हुआ था।
बशीरहाट सीट का इतिहास
वामपंथी दौर में बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र पर सीपीआई का कब्जा था। सीपीआई 1980 से बशीरहाट का प्रतिनिधित्व कर रही थी। इनमें सीपीआई नेता अजय चक्रवर्ती 1996 से लगातार सांसद थे। लेकिन 2009 में तृणमूल ने अजय चक्रवर्ती का विजय रथ रोक दिया। तृणमूल ने यहां से नूरुल इस्लाम को मैदान में उतारा। नूरुल इस्लाम ने अजय चक्रवर्ती को हराकर सबको चौंका दिया। तृणमूल के नूरुल को करीब 480,000 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीआई के अजय चक्रवर्ती को 4 लाख 19 हजार वोट मिले। भाजपा उम्मीदवार स्वप्न कुमार दास को 67 हजार 690 वोट मिले। 2014 के लोकसभा चुनाव में इदरीस अली ने जीत दर्ज की थी। तृणमूल उम्मीदवार इदरीस अली को 4 लाख 92 हजार वोट मिले थे। सीपीआई उम्मीदवार नूरुल शेख को 3 लाख 82 हजार वोट मिले थे। भाजपा उम्मीदवार शमिक भट्टाचार्य को 2 लाख 33 हजार वोट मिले थे। कांग्रेस के अब्दुर रहीम काजी को 1 लाख 2 हजार वोट मिले थे।