West Bengal: बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री अखिल गिरि अपने विवादित बयान को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर उन्होंने अभद्र टिप्पणी की थी। नंदीग्राम में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू पर अभद्र टिप्प्णी की है। अखिल गिरि ने कहा कि “हम लोग किसी को उनकी शक्ल-सूरत से नहीं आंकते। हम राष्ट्रपति की कुर्सी का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारे राष्ट्रपति कैसे दिखते हैं?”
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि का ये भाषण सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसके बाद से अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी खूब किरकिरी हो रही है। इस अभद्र बयान को लेकर ममता बनर्जी और उनके मंत्री अखिल गिरि पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है।
बीजेपी ने ये दावा किया है कि अखिल गिरि ने जब राष्ट्रपति को लेकर यह टिप्पणी की उस वक्त ममता बनर्जी सरकार की महिला कल्याण विभाग की मंत्री शशि पंका भी वहां पर मौजूद थीं। इसके साथ ही बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि “ममता बनर्जी की कैबिनेट में मंत्री अखिल गिरि ने राष्ट्रपति का अपमान किया है। ममता बनर्जी हमेशा आदिवासी विरोधी रही हैं। चुनाव में भी उन्होंने मुर्मू का समर्थन नहीं किया था। यह अभिव्यक्ति का शर्मनाक स्तर है।”
जानकारी दे दें कि अखिल गिरि की अभद्र टिप्पणी उस वक्त सामने आई जब वह बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी पर निशाना साध रहे थे। उन्होंने कहा कि “सुवेंदु अधिकारी मेरे लिए कहते हैं कि मैं सुंदर नहीं हूं। वह कितने सुंदर हैं? हम लोगों को उनके रूप से नहीं आंकते।”
Also Read: उत्तर प्रदेश में बढ़े डेंगू के मरीज, बड़े शहरों से सामने आ रहे अधिकतर मामले
Facts About Women Psychology: इस शोध से यह साबित होता है कि कुछ शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज), Ambedkar Controversy: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व…
Devoleena Bhattacharjee Blessed With a Boy: बीती रात टीवी की फेमस एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्यजी ने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Akhilesh Yadav: गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान…
India News (इंडिया न्यूज),Member of Parliament Pratap Chandra Sarangi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद…
Jhansi News: यूपी के झांसी में शादी के सात दिन बाद दूल्हे की ट्रेन की…