होम / Ration Scam: ममता बनर्जी के मंत्री पर ED का शिकंजा, इस घोटाले में किया गिरफ्तार

Ration Scam: ममता बनर्जी के मंत्री पर ED का शिकंजा, इस घोटाले में किया गिरफ्तार

Rajesh kumar • LAST UPDATED : October 27, 2023, 8:29 am IST

India News(इंडिया न्यूज), Jyotipriya Mallick Arrested: कथित राशन घोटाले मामले में ईडी ने ममता सरकार के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक पर शिकंजा कसा है। मलिक की गिरफ्तारी से पहले गुरुवार को ईडी ने उनके आवास पर छापेमारी की थी। वन मंत्री बनने से पहले ज्योतिप्रिय मलिक खाद्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे।

‘साजिश का शिकार हो गया हूं’

ईडी की गिरफ्तारी पर मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने कहा कि मैं गहरी साजिश का शिकार हो गया हूं। आपको बताते चलें, गुरुवार को ईडी ने मंत्री मलिक के कम से कम 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी कथित तौर पर करोड़ों रुपये के राशन घोटाले की जांच कर रही है।

 

पूर्व में अर्पिता मुखर्जी को किया गिरफ्तार

इस रिपोर्ट के दाखिल होने तक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अपने मंत्री की गिरफ्तारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। इस साल की शुरुआत में, शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में उनके आवास से भारी नकदी की बरामदगी के बाद, ईडी ने पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया था।

ईडी के मुताबिक, दोनों पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) भर्ती घोटाले की जांच का सामना कर रहे हैं। टीएमसी के बुरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को भी पशु तस्करी मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था। वहीं, मुख्यमंत्री के भतीजे और टीएमसी के कद्दावर नेता अभिषेक बनर्जी को भी कथित कोयला ‘घोटाला’ मामले में ईडी ने कई बार तलब किया है और उनसे पूछताछ की है।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.