India News(इंडिया न्यूज), Jyotipriya Mallick Arrested: कथित राशन घोटाले मामले में ईडी ने ममता सरकार के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक पर शिकंजा कसा है। मलिक की गिरफ्तारी से पहले गुरुवार को ईडी ने उनके आवास पर छापेमारी की थी। वन मंत्री बनने से पहले ज्योतिप्रिय मलिक खाद्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे।
ईडी की गिरफ्तारी पर मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने कहा कि मैं गहरी साजिश का शिकार हो गया हूं। आपको बताते चलें, गुरुवार को ईडी ने मंत्री मलिक के कम से कम 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी कथित तौर पर करोड़ों रुपये के राशन घोटाले की जांच कर रही है।
इस रिपोर्ट के दाखिल होने तक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अपने मंत्री की गिरफ्तारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। इस साल की शुरुआत में, शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में उनके आवास से भारी नकदी की बरामदगी के बाद, ईडी ने पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया था।
ईडी के मुताबिक, दोनों पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) भर्ती घोटाले की जांच का सामना कर रहे हैं। टीएमसी के बुरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को भी पशु तस्करी मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था। वहीं, मुख्यमंत्री के भतीजे और टीएमसी के कद्दावर नेता अभिषेक बनर्जी को भी कथित कोयला ‘घोटाला’ मामले में ईडी ने कई बार तलब किया है और उनसे पूछताछ की है।
ये भी पढ़े
India News(इंडिया न्यूज) UP News: गोरखपुर से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां जिले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के हालात और…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में सोमवार को तब हलचल मच…
ये मामला जामा मस्जिद के सर्वे के बाद से वहां पर हिंसा शुरू हुई है।…
India News (इंडिया न्यूज़),UP: यूपी के संभल में धार्मिक स्थल पर हुई हिंसा के मामले में…
IPL Mega Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बने। भारत के…