India News ( इंडिया न्यूज़ )West Bengal Panchayat Election 2023 : पश्चिम बंगाल के राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार (9 जून) को कहा कि वह आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने पर विचार कर सकता है। राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) राजीव सिन्हा ने यह जानकारी दी। एसईसी ने कहा कि ऐसा करने से पहले कानूनी सलाह ली जाएगी। इससे पहले दिन में कलकत्ता हाई कोर्ट ने तिथि बढ़ाने के लिए विपक्षी नेताओं की दायर याचिकाओं पर विचार करते हुए कहा कि नॉमिनेशन के लिए अधिसूचना में निर्धारित समय-सीमा अपर्याप्त है। कोर्ट ने इस संबंध में आयोग को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया हैं।
इधर, विपक्षी भाजपा ने बिना सर्वदलीय बैठक के हड़बड़ी में चुनाव की घोषणा को लेकर आयोग पर सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग तृणमूल के लिए काम कर रहा है, यह स्पष्ट हो गया है। यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने जल्दबाजी में चुनाव की घोषणा के खिलाफ हाई कोर्ट जाने के भी संकेत दिए हैं। पार्टी के आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी जल्दबाजी में चुनाव की घोषणा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों की 60 हजार से अधिक सीटों के लिए मात्र पांच दिन नामांकन पत्र जमा देने के लिए समय देना एक मजाक जैसा है।
पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आठ जुलाई को एक चरण में ही होंगे। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 जून होगी। बता दें,त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद शामिल हैं।
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…