India News (इंडिया न्यूज़), West Bengal: पश्चिम बंगाल के मालदा में शनिवार को ट्रेन में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा गया। तिनसुकिया-बंगलूरू सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक एसी कोच में धुआं निकलते देख बैठे यात्रियों के होश उड़ गए। जिसके बाद इसकी जानकारी रेल अधिकारियों को दी गई और ट्रेन को (West Bengal) माल्दा स्टेशन पर रोक दिया गया और उस कोच को तुरंत ही बदल दिया गया।

रात करीब 9.30 बजे आगे के लिए रवाना हुई ट्रेन

वहीं इसकी जानकारी देते हुए पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि, शनिवार को शाम सात बजे ट्रेन मालदा जंक्शन स्टेशन पर ठहराव के बाद रवाना हुई थी। तभी उसके B1 कोच में धुआं निकलने लगा, जिसके बाद तुरंत ट्रेन को वापस मालदा स्टेशन लाया गया। उसके बाद संबंधित कोच को दूसरे से बदला गया और तब रात करीब 9.30 बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई।

अधिकारी द्वारा बताया गया कि, इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आयी है। फिलहाल कोच में धुआं निकलने के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े- Cauvery Water Dispute: कावेरी जल विवाद पर CM सिद्धारमैया का बयान, कहा- ‘सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेंगे जमीनी हकीकत’