India News (इंडिया न्यूज),West Bengal: कांग्रेस और टीएमसी के बीच इस बार कई सारी चिजें आसमान्य सी लग रही है। वहीं अब पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हालिया विदेश दौरा कुछ और नहीं, बल्कि राज्य में निवेश आकर्षित करने के बहाने करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग करना था। इसके साथ अधीर रंजन चौधरी ने यह भी दावा किया कि यात्रा के दौरान बनर्जी एक होटल में रुकी थीं, जहां रहने का खर्च रोजाना तीन लाख रुपये था। बता दें कि, इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री बनर्जी राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए स्पेन और दुबई के 12 दिवसीय दौरे पर गईं थीं। वह 23 सितंबर को कोलकाता लौटी थी।
जानकारी के लिए बता दें कि, अधीर रंजन चौधरी ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, कभी कभी आपको बदलाव के लिए बाहर जाने की आवश्यकता होती है। हमने मुख्यमंत्री को एक होटल में ठहरते देखा है, जिस पर प्रति दिन तीन लाख रुपये का खर्च आता है। न केवल मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्य बल्कि कई प्रमोटर्स ने भी निवेश लाने के नाम पर स्पेन जाने के लिए हमारे राज्य के धन का दुरुपयोग किया और घूमने व मौज-मस्ती करने के बाद वापस आ गए।
इसके साथ ही कांग्रेस के नेता ने ममता दीदी पर आरोप लगाया कि, बंगाल में कोई उद्योग नहीं है, कोई काम नहीं है, कोई व्यवसाय नहीं है, कोई निवेश नहीं है, इसके बावजूद मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा पर भारी पैसा खर्च किया गया। विदेश यात्रा के दौरान बनर्जी के बाएं घुटने में लगी चोट का मजाक उड़ाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं ताकि उन्हें फिर से झूठ बोलने का नया मौका मिले।’
ये भी पढ़े
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…