India News (इंडिया न्यूज़), Bengal Panchayat Election, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आज शनिवार, 8 जुलाई को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है। मगर राज्य में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। वोटिंग शुरू होने के साथ ही कई बूथ पर हिंसा की खबर सामने आई है। अब तक इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। विभिन्न मतदान केंद्रों पर मारपीट, आगजनी और हिंसा की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। वहीं पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के प्रसादपुर ग्राम पंचायत में चुनाव के दौरान उपद्रवियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है।  चुनाव के दौरान हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में माहौल शांत नहीं हो रहा है। इस हिंसा में अब तक 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Also Read: