India News (इंडिया न्यूज),Kolkata Rape Murder Case:कोलकाता डॉक्टर बलात्कार और हत्या के मामले में भाजपा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए सीएम ममता से इस्तीफा मांगा है।

उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए-गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बारे में कहा, ”यह बहुत अजीब है और मैं हैरान हूं। बंगाल में कानून व्यवस्था खराब है, मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) स्वास्थ्य मंत्री हैं, कानून व्यवस्था उनके हाथ में है और वे सत्ता में हैं। अगर वे इसे नहीं संभाल सकतीं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए… अगर उन्हें सत्ता से नहीं हटाया गया तो बंगाल दूसरा बांग्लादेश बन जाएगा…”

बता दें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 16 अगस्त 2024 को कोलकाता के मौलाली से डोरीना स्क्वायर तक विरोध रैली निकाली थी, जिसमें आरजी मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की गई थी।

CBI कर कही है मामले की जांच

सीबीआई अब अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की कॉल डिटेल और चैट की जानकारी जुटा रही है। सीबीआई ने शनिवार देर रात तक करीब 13 घंटे तक विरोध रैली निकाली। घोष से पूछताछ की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई अधिकारी ने अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल से पूछने के लिए सवालों की एक सूची तैयार की है।

रक्षाबंधन पर मंडरा रहा है भद्रा का साया, ये हैं आज के 2 शुभ मुहूर्त, बहनें इस बात का रखें खास ध्यान