इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
What Became Expensive on the New Year आज से नया साल की शुरुआत हो गई है। हर कोई अपने तरिके से दिन को खास बनाने के लिए अलग अलग गतिविधिया कर रहा है, खासकर युवा वर्ग में इसका ज्यादा आसार देखा जा सकता है । वहीं आज से आपकी लाइफ से जुड़े कई ऐसे बदलाव हुए हैं, जिनका आपके लिए जानना बहुत जरूरी है। आज से आपकी रोजमर्रा से जुड़ी बहुत सारी चीजें महंगी हो जाएंगी। हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि आज 1 जनवरी से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कम हुई है। आइए डिटेल में जानते हैं आज 1 जनवरी से होने वाले कुछ बदलाव-
गैस कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 102 रुपए कम की हैं। इसके बाद आज से दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1998.5 रुपए हो गई है। वहीं चेन्नई में अब 19 किलोग्राम छढॠ सिलेंडर के लिए 2131 रुपए तो मुंबई में 1948.50 रुपए है। (What Became Expensive on the New Year)
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों को एक तय सीमा से ज्यादा कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा। बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने 4 बार कैश निकासी फ्री होगी। इसके बाद हर निकासी पर 0.50% चार्ज देना होगा, जो कम से कम 25 रुपए होगा। हालांकि, बेसिक सेविंग्स अकाउंट में पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। (What Became Expensive on the New Year)
फ्री ट्रांजैक्शन के एटीएम से पैसे निकालने पर भी एक रुपए चार्ज ज्यादा लगेगा। पहले 20 रुपए लगते थे, अब 21 रूपए चार्ज लगेगा। रिजर्व बैंक आफ इंडिया के अनुसार 1 जनवरी से बैंक अपने ग्राहकों से प्रति ट्रांजैक्शन 21 रुपए ले सकेंगे। इसमें भी टैक्स शामिल नहीं है। (What Became Expensive on the New Year)
केंद्र सरकार की ओर से फुटवेयर पर 7% GST और लगाया गया है। इसके अलावा आॅनलाइन तरीके से आटो रिक्शा बुकिंग पर 5% GST लगेगा। यानी ओला, उबर जैसे ऐप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म से आटो रिक्शा बुक करना अब महंगा हो गया है।
आटोमोबाइल कंपनियों ने अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। ये बढ़े हुए दाम जल्द ही लागू होंगे। अत: मारुति सुजुकी, होंडा, रेनो, टोयोटा और स्कोडा समेत लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों की कार खरीदने के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने तय सीमा से ज्यादा कैश निकालने पर चार्ज लगा दिया है। अब खाताधारकों को बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने 4 बार कैश निकालने की अनुमति होगी, इसके बाद हर निकासी पर 0.50% चार्ज चार्ज लगेगा और यह कम से कम 25 रुपए होगा।(What Became Expensive on the New Year)
बैंकों में सेफ डिपॉजिट लॉकर में रखे आपके सामान को यदि बैंक की गलती से नुकसान होता है, तो बैंक को इसका हर्जाना देना होगा। ये हर्जाना ग्राहक को उसके किराए का 100 गुना तक मिल सकेगा। लॉकर जिस भी बिल्डिंग में होगा, उसके गिरने या उसमें आग लगने, सेंधमारी, चोरी-डकैती होने या बैंक एंप्लॉयी के फ्रॉड करने पर मुआवजा मिलेगा।
Also Read : Petrol Diesel Price Today 1 January 2022 नए साल पर पेट्रोल डीजल के दाम कुछ इस प्रकार
Trending News: ब्रिटेन की पॉर्न स्टार बोनी ब्लू ने इंटरव्यू में दावा किया कि, उसने…
India News(इंडिया न्यूज) CBSE Exam Datesheet 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष…
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की तौलिया पहनकर…
Pakistan Viral Video: पाकिस्तान से जुड़ा एक भयावह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Kirodi Lal Meena On Samaraavata: टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर 13…
India News HP(इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश में विधवा महिलाओं को घर बनाने के लिए…